
सपना चौधरी और रेणुका पंवार का गाना "Payal Chandi Ki" रिलीज, देखिए VIDEO
Zee News
गाना 9 मार्च को रिलीज हुआ है और अब तक 48 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी (Sapna Coudhary) इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. साथ ही उनके गाने भी मुसलसल रिलीज हो रहे हैं. महिला दिवस के मौके पर "गुंडी" गाने के बाद उनका एक और गाना रिलीज हुआ है. जिसे सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने गाया है.More Related News