
सद्र ए जम्हूरिया रामनाथ कोविंद ने कौम को दी ईद की मुबारकबादी, जारी किया ये पैग़ाम
Zee News
Eid ul Fitr 2021: केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज ही ईद की नमाज़ अदा की गई, जबकि मुल्क के ज्यादातर हिस्सों में कल यानी जुमा के रोज़ ईद मनाई जाएगी.
नई दिल्ली: सद्र ए जम्हूरिया रामनाथ कोविंद आज मुल्क भर को लोगों को ईद-उल-फितर की मुबारकबादी पेश करते हुए अपील की कि वे कोविड-19 को हराने के लिए कवानिन और गाइडलाइंस पर अमल करें. साथ ही मुल्क और समाज की भलाई के लिए काम करें.' सद्र ए जम्हूरिया ने अपने पैग़ाम में कहा, 'ईद-उल-फितर का मुबारक त्योहार रमजान के खत्म होने पर भाईचारे और रवारादी के तौर पर मनाया जाता है.' ईद-उल-फितर खुद को इंसानियत की खिदमत करने और जरूरतमंद की जिंदगी को बेहतर बनाने के अवसर के तौर पर भी मनाया जाता है.More Related News