
सतह से हवा में मार करने वाले आकाश MG मिसाइल का परीक्षण, दो दिनों के अंदर भारत की यह दूसरी कामयाबी
Zee News
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह टेस्ट तज रफ्तार वाले एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया जिसे मिसाइल ने सफलतापूर्वक नेस्तनाबूद कर दिया.
बलासोरः भारत ने ओडिशा के अपतटीय क्षेत्र में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से जुमे को सतह से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (आकाश-एनजी) का कामयाब टेस्ट किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह टेस्ट तज रफ्तार वाले एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर किया जिसे मिसाइल ने सफलतापूर्वक नेस्तनाबूद कर दिया. डीआरडीओ के जराया ने बताया कि मिसाइल का टेस्ट आईटीआर के लॉंच पैड-3 से किया गया जिसके लिए बहुकार्य रडार, कमान, नियंत्रण, संचार प्रणाली और प्रक्षेपक सहित समूची प्रणाली तैनात की गई. संगठन के तर्जुमान ने कहा, ‘‘रेडियो फ्रीक्वेंसी यंत्र से लैस मिसाइल ने तीव्र गति वाले हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. इससे पहले 21 तारीख को भी भारत ने सतह से हवा में मार करने वाले आकाश मिसाइल का कामयाब टेस्ट किया था. | India successfully testfired Akash-NG surface to air missile air defence system off Odisha coast today. This is the second test firing of the 30 km strike-range air defence missile systems in last two days (Video source: DRDO)More Related News