)
सड़क पर फैल गई जहरीली झाग, ऐसा लगा बेंगलुरु के पास यमुना नदी आ गई हो
Zee News
Toxic foam on Road: बचाव दल को होसुर में सड़क से जहरीला झाग हटाते हुए देखा जा सकता है, जबकि सुरक्षा कारणों से यातायात को डायवर्ट किया गया है.
Bengaluru News: दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त किया है. गुरुवार सुबह भारी बारिश और पास के जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद, बेंगलुरु से करीब 40 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के होसुर में सड़क पर जहरीली झाग दिखाई दी. तस्वीरों में बचाव दल सड़क पर करीब पांच फीट तक जमे जहरीले झाग को हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कृष्णागिरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क को बंद कर दिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. హోసూరులో రోడ్డుమీదకు భారీగా చేరిన రసాయన వ్యర్థాల నురగ ..కెలవరపల్లి డ్యాం నుంచి నీటిని విడుదల చేసిన అధికారులు...భారీ స్థాయిలో రసాయన వ్యర్థాలు కలవడంతో రోడ్డు పై భారీ స్దాయిలో మంచు కొండలు తరహాలో హైవే పై పేరుకుపోయిన నురుగ..