
सचिन वझे की 'कार मिस्ट्री' उलझी! NIA ने जब्त की एक और लग्जरी कार
Zee News
यह कार कामोठे इलाके के सेक्टर 7 में शीतलधारा सहकारी सोसाइटी के बाहर पिछले महीने से पार्क की गई थी. NIA के सूत्रों के मुताबिक इस कार को प्रकाश ओव्हाल नाम का API चलाया करता था.
मुंबई: एंटीलिया बम केस और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. सचिन वझे (Sachin Vaze) एनआईए (NIA) की कस्टडी में और जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर मामले को सुलझाने की कोशिशों में लगी हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि NIA अधिकारियों को नवी मुंबई के कामोठे इलाके से सचिन वझे की एक और कार मिली है. ये MH01AX2627 नंबर की आउटलैंडर कार है. इसी के साथ अब तक वझे की पांच कारें जब्त कर चुकी हैं. यह कार कामोठे इलाके के सेक्टर 7 में शीतलधारा सहकारी सोसाइटी के बाहर पिछले महीने से पार्क की गई थी. NIA के सूत्रों के मुताबिक इस कार को प्रकाश ओव्हाल नाम का API चलाया करता था. ओव्हाल का NIA ने कई बार स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है. ओव्हाल से अब इस बात को लेकर भी पूछताछ हो सकती है कि उसने किसके कहने पर आउटलैंडर कार को नवी मुंबई में पार्क किया था. क्या इस कार का इस क्राइम में किसी तरह से इस्तेमाल किया गया?More Related News