
सचिन चौहान मर्डर केस: जानिए कैसे जिगरी दोस्त ने ही रची अपहरण और हत्या की पूरी साजिश
Zee News
प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि विवाद की शुरुआत 40 लाख रुपये की उधारी से हुई थी. सचिन ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया तो सुमित आसवानी ने हर्ष चौहान के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.
आगरा: आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे सचिन चौहान अपहरण और हत्याकांड में गिरफ्तार हर्ष चौहान और सुमित आसवानी उसके अच्छे दोस्त थे. प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि विवाद की शुरुआत 40 लाख रुपये की उधारी से हुई थी. सचिन ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया तो सुमित आसवानी ने हर्ष चौहान के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. सुमित आसवानी का चीन व अमेरिका में कपड़ों का बड़ा कारोबार इस हत्याकांड की जांच कर रही एसटीएफ के अनुसार दयालबाग क्षेत्र की तुलसी विहार कॉलनी में रहने वाला सुमित आसवानी बड़ा कारोबारी है. दो साल पहले तक वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चीन में रहता था. वहां उसका कपड़ों का कारोबार था. अमेरिका में भी उसका कपड़ों का कारोबार है. बीते साल चीन में कोरोना महामारी ने दस्तक दी तो वह भारत आ गया.More Related News