
सख्ती के बाद नरम हुआ Twitter: Rahul Gandhi का अकाउंट अनलॉक, गैर-जिम्मेदाराना Tweet के बाद की थी कार्रवाई
Zee News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 'ट्विटर वनवास' खत्म हो गया है. कंपनी ने कुछ दिनों की सख्ती के बाद नरमी दिखाते हुए राहुल का ट्विटर अकाउंट अनलॉक कर दिया है. कांग्रेस नेता के साथ कुछ अन्य कांग्रेसियों पर भी कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद पार्टी ने ट्विटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
नई दिल्ली: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है. करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद ट्विटर (Twitter) ने राहुल का अकाउंट शनिवार को अनलॉक कर दिया. बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली में दलित बच्ची की रेप और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया था. ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की थी. Twitter unlocks account of Congress leader Rahul Gandhi न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया है. ट्विटर ने राहुल के बाद कांग्रेस के पांच अन्य नेताओं पर भी कार्रवाई करते हुए उनके अकाउंट लॉक कर दिए थे. जिसे लेकर पार्टी ने काफी हंगामा मचाया था. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ के अकाउंट भी अनलॉक हो गए हैं. ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है. (File photo)More Related News