संसद से 141 सांसद निलंबित, अब न भत्ता मिलेगा, न ही गैलरी में एंट्री!
Zee News
Parliament: संसद से निलंबित सांसदों की चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री बंद कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय से जारी किए गए सर्कुलर में उनका दैनिक भत्ता भी रोक दिया गया है.
नई दिल्ली: Parliament: संसद में विपक्ष के करीब 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं. इनमें से 95 लोकसभा सदस्य हैं, जबकि 46 राज्यसभा के सदस्य हैं. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रमक नजर आ रहा है. निलंबन के बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ जारी किए गए एक सर्कुलर ने इन निलंबित सांसदों की परेशानी और बढ़ा दी है. सर्कुलर में कहा गया है कि निलंबित सांसदों को संसद के चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री करने नहीं मिलेगी.
More Related News