
संसद में हिस्सा लेने वाले किसानों को करना होगा इन नियमों का पालन
Zee News
संसद में हिस्सा लेने वाले आंदोलनकारियों के लिए तय नियमों का पालन करना आवश्यक होगा. 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा के अधिकतम 200 प्रदर्शनकारी किसानों को धरना प्रदर्शन की इजाजत दी गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने जंतर मंतर पर किसानों को धरना प्रदर्शन की इजाजत दे दी है. सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किया. 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा के अधिकतम 200 प्रदर्शनकारी किसानों को धरना प्रदर्शन की इजाजत दी गई. संसद मार्च में हिस्सा लेने वाले आंदोलनकारियों के लिए जरूरी हिदायतें दी गई हैं. जिनका उल्लंघन करने पर अनुशासन की सख्त कार्रवाई की जाएगी. 22 जुलाई से जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर "किसान संसद" (Kisan Parliament) आयोजित करेंगे.More Related News