![संसद का Monsoon Session जुलाई में तय वक्त से शुरू होगा, सरकार ने जताई उम्मीद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/842789-parliament.jpg)
संसद का Monsoon Session जुलाई में तय वक्त से शुरू होगा, सरकार ने जताई उम्मीद
Zee News
कोरोना महामारी के चलते संसद के तीन सत्रों की अवधि घटाई गई थी और पिछले साल पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द करना पड़ गया था. यही नहीं बीते साल मॉनसून सत्र भी सितंबर में शुरू हुआ था.
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से देशभर में सामाजिक और कारोबारी गतिविधियां सीमित हो गई हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोराना के घटते प्रकोप ने लोगों को राहत की सांस दी है. अब उम्मीद है कि संसद का मॉनसून सत्र भी अपने तय समय से शुरू किया जा सकता है. इसके लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अहम जानकारी दी है. प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार इस बात को लेकर आशान्वित है कि संसद का मॉनसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगा. जब से यह महामारी शुरू हुई है तब से संसद के तीन सत्रों की अवधि घटाई गई है और पिछले साल पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द करना पड़ गया था.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.