
संसद का Monsoon Session जुलाई में तय वक्त से शुरू होगा, सरकार ने जताई उम्मीद
Zee News
कोरोना महामारी के चलते संसद के तीन सत्रों की अवधि घटाई गई थी और पिछले साल पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द करना पड़ गया था. यही नहीं बीते साल मॉनसून सत्र भी सितंबर में शुरू हुआ था.
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से देशभर में सामाजिक और कारोबारी गतिविधियां सीमित हो गई हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोराना के घटते प्रकोप ने लोगों को राहत की सांस दी है. अब उम्मीद है कि संसद का मॉनसून सत्र भी अपने तय समय से शुरू किया जा सकता है. इसके लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अहम जानकारी दी है. प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार इस बात को लेकर आशान्वित है कि संसद का मॉनसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगा. जब से यह महामारी शुरू हुई है तब से संसद के तीन सत्रों की अवधि घटाई गई है और पिछले साल पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द करना पड़ गया था.More Related News