
संयोग या प्रयोग? लालू की वर्चुअल मीटिंग के बीच CM नीतीश ने किया ट्वीट, सियासी सरगर्मियां तेज
Zee News
बिहार की सियासत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. एक तरफ कोविड से जारी जंग के बीच 18 साल से 44 साल के युवाओ के बीच टीकाकरण की शुरुआत को गई है.
Patna: बिहार की सियासत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. एक तरफ कोविड से जारी जंग के बीच 18 साल से 44 साल के युवाओ के बीच टीकाकरण की शुरुआत को गई है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की रोकथाम की रणनीति को लेकर नीतीश-लालू आमने सामने आ गए हैं. दरअसल, रविवार को RJD की वर्चुअल मीटिंग पहले से तय थी. लालू प्रसाद लंबे समय बाद पार्टी के विधायक और विधायक उम्मीदवारों से सीधा संवाद करनेवाले थे. इस मीटिंग का मुद्दा भी सभी को पता था. सबका ध्यान कोरोना संकट से उबरने और उबारने को लेकर लालू प्रसाद के टिप्स पर था. 2 बजे RJD की मीटिंग शुरू हुई.More Related News