संदिग्ध मास्क मैन, स्लीपर सेल और सीक्रेट साजिश... बेंगलुरू कैफे ब्लास्ट के बाद इन 4 आतंकी मॉड्यूल पर IB-NIA की नजर
AajTak
मौका-ए-वारदात से मिले तमाम सबूत और सुराग इस मामले में टेरर एंगल की ओर इशारा कर रहे हैं. इस ब्लास्ट केस में कई मॉड्यूल पर पुलिस और एजेंसियों की नज़रें टिकी हैं. कुल मिलाकर चार राज्यों की पुलिस के साथ अब आईबी (IB) और एनआईए (NIA) भी मैदान में है.
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरू के एक कैफे में हुए धमाके की जांच में चार राज्यों की पुलिस के अलावा दो केंद्रीय जांच एजेंसियां भी शामिल हो गई हैं. हालांकि अब तक की तफ्तीश के बाद भी उनके हाथ खाली हैं, अलबत्ता ये जरूर है कि पुलिस और जांच एजेंसियों के रडार पर इस वक़्त दक्षिण भारत में सक्रिय कई आतंकी मॉड्यूल आ गए हैं. जिनमें आईएम और आईएसआईएस वाले मॉड्यूल खासतौर पर पुलिस की निगाह में हैं. इसके अलावा पीएफआई को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा है.
बेंगलुरु में IB और NIA का डेरा बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में मौजूद रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हैं. उन तस्वीरों की जांच में संदिग्ध का सुराग पुलिस को मिला है. इस मामले की जांच के लिए बेंगलुरु में अलग-अलग जांच एजेंसियों ने डेरा डाला हुआ है. मौका-ए-वारदात से मिले तमाम सबूत और सुराग इस मामले में टेरर एंगल की ओर इशारा कर रहे हैं. इस ब्लास्ट केस में कई मॉड्यूल पर पुलिस और एजेंसियों की नज़रें टिकी हैं. कुल मिलाकर चार राज्यों की पुलिस के साथ अब आईबी (IB) और एनआईए (NIA) भी मैदान में है.
आतंकी मॉड्यूल के स्लीपर सेल पर नजर बेंगलुरु में इस वक्त धमाके के गुबार और सुराग को खंगालने के लिए अलग-अलग एजेंसियों ने डेरा डाल रखा है. दिल्ली पुलिस, तेलंगाना पुलिस, तमिलनाडु पुलिस, केरला पुलिस, आईबी और एनआईए बेंगलुरु में मौजूद हैं. बेंगलुरू पुलिस के साथ-साथ दोनों सेंट्रल एजेंसियां इलाके का डंप मोबाइल डेटा भी खंगाल रही हैं. NIA और IB की टीम कर्नाटक में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल के स्लीपर सेल के बारे में जानकारी नए सिरे से इकट्ठा कर रही है. जिनमें साउथ इंडिया में सक्रिय आतंकी संगठन शामिल हैं.
इंडियन मुजाहिद्दीन- कर्नाटक इंडियन मुजाहिद्दीन के फाउंडर मेंबर रियाज भटकल और इकबाल भटकल दोनों ही कर्नाटक के भटकल इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल वे दोनों पाकिस्तान में मौजूद हैं. बताया जाता है कि उनकी देख रेख में ही इंडियन मुजाहिद्दीन के स्लीपर सेल कर्नाटक में एक्टिव रहे हैं.
ISIS मॉड्यूल सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर विदेश में बैठे हैंडलर्स के जरिए साउथ इंडिया में नौजवानों का ब्रेन वॉश करने की बात सामने आई है. माना यही जाता है कि ISIS के नाम पर पाकिस्तान में बैठे आतंकी ही ISI के इशारे पर ये काम कर रहे हैं.
PFI का मॉड्यूल प्रतिबंधित संगठन PFI पर साउथ इंडिया में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक किया जा रहा है. NIA ने खुलासा किया है कि PFI के कई सदस्य ISIS के साथ जुड़े और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.