
संजय सिंह व पवन पांडेय के आरोप झूठे, राम में हमारी आस्था इसलिए दी जमीन: सुल्तान अंसारी
Zee News
सुल्तान ने कहा कि राम में हमारी आस्था है इसलिए उनके काम के लिए हमने जमीन ट्रस्ट को दी है. सर्किल रेट देखें तो यह जमीन 24 करोड़ की है. हमने राम मंदिर ट्रस्ट को कम कीमत में जमीन दी है.
अयोध्या: राम मंदिर ट्रस्ट के साथ जमीन का एग्रीमेंट करने वाले सुल्तान अंसारी ने ZEE उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से बातचीत में कहा कि सपा नेता तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन व आप नेता संजय सिंह का आरोप गलत. कुसुम पाठक के साथ हमारा लैंड एग्रीमेंट 2011 से चलता चला आ रहा था. चार बार रिनिवल हुआ. राम मंदिर ट्रस्ट को 24 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में बेची सुल्तान ने कहा कि राम में हमारी आस्था है इसलिए उनके काम के लिए हमने जमीन ट्रस्ट को दी है. सर्किल रेट देखें तो यह जमीन 24 करोड़ की है. हमने राम मंदिर ट्रस्ट को कम कीमत में जमीन दी है. सारे आरोप गलत हैं और मेरे पास साक्ष्य हैं. मैं पहले में सपा में था अब नहीं हूं.More Related News