
संकट की घड़ी में WHO को फिर भारत से उम्मीद, Serum Institute of India को याद दिलाया कमिटमेंट
Zee News
Covax Facility WHO Update: वैश्विक संस्था के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, ‘एक बार जब भारत में विनाशकारी प्रकोप कम हो जाएगा, तो जरूरी है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) वापस पटरी पर लौटे और कोवैक्स (Covax) के लिए अपनी आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा करे.’
न्यूयॉर्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि भारत में विनाशकारी कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप कम होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कोवैक्स (Covax) प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होगा. आपको बता दें कि कोवैक्स पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की आपूर्ति के लिए चलाई जा रही एक वैश्विक पहल है. WHO के महानिदेशक ने अपनी डेली प्रेस ब्रीफिंग में आज कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते वैश्विक वैक्सीन आपूर्ति प्रभावित हुई है और कौवैक्स के पास पहले ही जून के अंत तक 19 करोड़ खुराक की कमी है.More Related News