
श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के महंत बने बलवीर गिरि, 10 अखाड़ों के साधुओं ने दिया आशीर्वाद
Zee News
New Mahant of Shrimath Baghambari Gaddi: महंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी के तौर पर बलवीर गिरि का नाम लिखा था. आज धूमधाम से प्रयागराज में चादर विधि संपन्न हुई.
प्रयागराज: दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के शिष्य बलवीर गिरि (Balvir Giri) को मंगलवार को पूरे धूमधाम से श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी (Shrimath Baghambari Gaddi) का महंत बनाया गया. श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की अध्यक्षता में बलवीर गिरि की महंताई की चादर विधि संपन्न हुई. 10 अखाड़ों के महंतों ने बलवीर गिरि को आशीर्वाद दिया.
प्रयागराज में श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के परिसर में बने विशाल पंडाल में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को सभी प्रमुख साधु-संतों ने श्रद्धांजलि दी, जिसमें निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज सहित अखाड़े के कई पदाधिकारी शामिल हुए.