
श्रीनगर में टला बड़ा हादसा, पुलिस चौकी के पास मिले IED को किया गया बेकार
Zee News
Jammu Kashmir News: पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज को चनापोरा पुलिस पोस्ट के नजदीक एक मुश्तबह सामान मिला था, जो बाद में आईईडी निकली.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को छानपोरा पुलिस चौकी के पास पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज को एक मुश्तबह सामान मिला, जो बाद में आईईडी निकली. इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके बुलाया गया और फिर मुश्तबह सामान आईईडी को नकाम कर दिया गया. आईईडी को पुलिस चौकी के बिल्कुल अपोजिट में प्लांट किया गया था. जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के चैनपुरा पुलिस चौकी के पास पुलिस और सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध वस्तु बरामद हुई। बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर मौजूद है। — ANI_HindiNews (@AHindinews)More Related News