
श्रीनगर में आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या, घर के बाहर मारीं गोलियां
Zee News
नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने पुलिसकर्मी पर हुए हमले की निंदा की.
श्रीनगर: शहर के बटमालू इलाके में रविवार को आंतकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कॉन्स्टेबल की पहचान तौसीफ अहमद के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, “रात करीब आठ बजे, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल तौसीफ अहमद पर बटमालू स्थित एसडी कॉलोनी में उनके आवास के पास गोलियां चलाईं.”
हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए यहां एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
More Related News