
श्मशान-कब्रिस्तान भरे हुए हैं, लेकिन Narendra Modi वैक्सीन पर अपनी फोटो देखकर खुश हैं: Asaduddin Owaisi
Zee News
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तिखा प्रहार करते हुए कहा, 'श्मशान-कब्रिस्तान भरे हुए हैं, लेकिन Narendra Modi वैक्सीन पर अपनी फोटो देखकर खुश हैं'. अपनी नाकामी के लिए मोदी को भारत की जनता से माफी मांगी चाहिए.
नई दिल्ली: AIMIM पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के सहारे केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. ओवैसी ने कहा, 'मोदी की टीकाकरण पॉलिसी जीवन के अधिकार का हनन करती है. ये सरकार टीकाकरण करने में असफल रही है, ऑक्सीजन देने में भी नाकाम रही है. आज इसी कारण श्मशान और कब्रिस्तान दोनों भरे हुए हैं. मोदी सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी होगी'. ओवैसी ने कहा, 'भारत से करीब 6 करोड़ टीकों को दूसरे देशों में भेजा गया, लेकिन मोदी बस वैक्सीन के ऊपर अपनी फोटो देखकर खुश थे. वे बस पब्लिसिटी करते हैं, काम नहीं करते. इनके घमंड के कारण देश आज भुगत रहा है. बिहार की नदियों में लाशें बह रही हैं. लेकिन उनसे कोई नहीं पूछ रहा कि हमारी वैक्सीन को बाहर क्यों भेजा?'More Related News