शौर्य भरा रहा CDS Bipin Rawat का सफर, हादसे में हुआ निधन
AajTak
ये खबर पूरे देश पर किसी आघात से कम नहीं है कि हमारे देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी, और हमारे 11 सैनिक तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हो गए हैं. ये हादसा दोपहर साढ़े 12 बजे के आस पास हुआ मगर शाम ढलते-ढलते इस बुरी खबर ने पूरे देश की आंखें नम कर दीं. हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल भर्ती कराया गया है. बिपिन रावत जिस Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में सवार थे उसे दुनिया के सबसे एडवांस हेलिकॉप्टर में से एक माना जाता है. जिसका इस्तेमाल वीवीआई भी करते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.