
शौचालय की राशि में घोटाला, बिचौलियों ने अधिकारियों के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र
Zee News
कैमूर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों ने अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराया था. इसके लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी देने का वादा किया गया लेकिन यहां भी अधिकारियों के साथ मिलकर बिचौलियों ने फर्जीवाड़ा का खेल खेला.
Mukul Jaiswal/Kaimur: कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बेलौड़ी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय की राशि में घोटाले का मामला सामने आया है. दरअसल, कई ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय बनवाया था लेकिन डेढ़ साल बाद भी शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया गया. हालांकि, ग्रामीणों ने राशि के भुगतान के लिए कई बार अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर भी लगाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार परेशान ग्रामीणों ने राशि के भुगतान के लिए ज़ी मीडिया से गुहार लगाई.More Related News