
शोहरत की बुलंदियों पर रुसवाईयां भी कम नहीं, सेलिब्रिटी से कंट्रोवर्सी क्वीन बन गईं TMC नेता नुसरत जहां
Zee News
नुसरत ने नौ जून को अवामी तौर पर यह ऐलान किया था कि निखिल जैन से उनका अब कोई राब्ता नहीं है. नुसरत और उनके शौहर दोनों की तरफ से एक-दूसरे पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं. ये पहली बार नहीं हैं जब नुसरत जहां विवादों में आई हैं, उनका विवादों से पुराना नाता रहा है.
कोलकाताः बंगला फिल्मों की बेहद खूबसूरत और मुमताज अदाकारा नुसरत जहां दो साल पहले उस वक्त मुल्कगीर सतर पर सुर्खियों में आ गईं थी जब उन्होंने मगरिबी बंगाल के बशीरहाट पार्लियामानी हलके से ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी की टिकट पर सांसद का चुनाव जीता था. एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हुए फिल्मों में उनके काम और सियासत में पड़े मजबूत कदम की चर्चा चल ही रही थी कि नुसरत ने इसी दरमियान कोलकाता के एक बड़े कारोबारी निखिल जैसे के साथ अपनी शादी का ऐलान कर चर्चा का एक और बाब छेड़ दिया. 25 जून 2019 को लोक सभा में अपने ओहदे और राजदारी का हलफ लेने के पहले नुसरत जहां तुर्की के एक आलीशान होटल में निखिल जैन के साथ 19 जून 2019 को शादी के बंधन में बंधने का ऐलान कर दिया. उन्हें खूब बधाईयां मिली... वाह-वाही मिली... अबतक बंगला फिल्मों की एक्टर और बशीरहाट से चुनी गई सांसद की पहचान से बाहर निकलकर नुसरत रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गई और उनके करोड़ो कद्रदान पैदा हो गए.More Related News