
शोभा मजूमदार की मौत को लेकर ममता बनर्जी का शाह पर पलटवार, UP और MP को लेकर कही बड़ी बात
Zee News
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा था,"बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से दुखी हूं. जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उनके परिवार का दर्द और जख्म लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के 24 परागना पिछले महीने टीएमसी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार के घर पर हुए हमले में उनकी मां शोभा मजूमदार शदीद तौर पर जख्मी हो गई थी. जो हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. शोभा मजूमदार की मौत के बाद सियासी बयानबाजियों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. शोभा मजूमदार की मौत पर अमित शाह के ट्वीट के बाद ममता बनर्जी ने भी पलवटार किया है. "UP और MP पर कोई कोछ नहीं बोलता" ममता बनर्जी ने अमित शाह के ट्वीट वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की वारदातों पर कोई कुछ नहीं बालता लेकिन पश्चिम बंगाल में कुछ होता है तो ट्वीट कर देते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई. हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा की हिमायत नहीं करते हैं. अमित शाह कहते हैं कि बंगाल का क्या हाल है. हम पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का क्या हाल है? हाथरस में क्या स्थिति है?'More Related News