
शी जिनपिंग ने बाइडन को बताया पुराना दोस्त, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- प्रतिस्पर्धा टकराव में न बदले
Zee News
अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं ने ऑनलाइन बैठक की.
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रतिस्पर्धा टकराव में न बदले’, यह सुनिश्चित करना इसका लक्ष्य है. वहीं, बैठक के दौरान शी चिनफिंग ने बाइडन को पुराना दोस्त बताया.
अमेरिका-चीन के बीच जारी है तनातनी अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं ने यह बैठक की. बाइडन उत्तर पश्चिमी चीन में उइगर समुदाय के लोगों के मानवाधिकारों के हनन, हांगकांग में लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शनों को कुचलने, स्व-शासित ताइवान के खिलाफ सैन्य आक्रामकता सहित कई मुद्दों पर बीजिंग की आलोचना करते रहे हैं. वहीं, शी के अधिकारियों ने बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए उस पर चीन के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए हैं.