
शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी Corona संक्रमित, जेल में 38 लोग भी पॉजिटिव
Zee News
शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित (Indrani Mukherjee Corona Positive) हो गई हैं, जो मुंबई की भायखला जेल (Byculla Jail) में बंद हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब कोविड-19 जेल में बंद कैदियों को भी तेजी से अपनी चपेट में लेने लगा है. शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित (Indrani Mukherjee Covid Positive) हो गई हैं, जो मुंबई की भायखला जेल (Byculla Jail) में बंद हैं. मुंबई के भायखला जेल में कल (20 अप्रैल) 38 अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. महाराष्ट्र में 19 अप्रैल तक 46 जेलों में 197 कैदी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो चुके थे, जबकि 7 कैदियों की मौत भी हो चुकी है. इतना ही नहीं 94 से ज्यादा जेल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से 8 जेल स्टॉफ की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.More Related News