
शीना बोरा केस: इंद्राणी मुखर्जी की बेटी ने लिखी किताब, नाम रखा- ‘डेविल्स डॉटर’
Zee News
शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी की बेटी विधि मुखर्जी ने एक किताब लिखी है. इस किताब को डेविल्स डॉटर यानी पिशाच की बेटी नाम दिया गया है.
नई दिल्ली: पूर्व दंपति इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की बेटी विधि मुखर्जी (Vidhi Mukherjee) ने एक किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने अपनी यादों को कलमबद्ध किया है. इस पुस्तक का विमोचन मंगलवार को किया गया. डेविल्स डॉटर यानी पिशाच की बेटी नाम की इस किताब को वेस्टलैंड ने प्रकाशित किया है. यह लोगों को उनके (विधि के) जीवन को जानने का मौका देती है कि उन्होंने अपने माता-पिता की गिरफ्तारी को कैसे झेला और वह डिप्रेशन से कैसे बाहर आईं. इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) को अगस्त 2015 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बोरा (24) को अप्रैल 2012 में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में इंद्राणी ने एक कार में अपने ड्राइवर श्यामवीर राय और संजीव खन्ना के साथ कथित रूप से गला घोंटकर मार दिया था. 23 वर्षीय विधि ने किताब में कहा, 'यह किताब हमदर्दी, ध्यान या कुछ हासिल करने के लिए नहीं लिखी गई है. जिस वजह से मैंने इस किताब को लिखने का फैसला किया है, वह मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकती हूं, जो मैं आपको बता सकती हूं वे बता दिया है.'More Related News