
शिवसेना MP भावना गवली के ठिकानों पर ED का छापा, करोड़ों के घोटाले का आरोप
Zee News
भावना गवली पाटिल यवतमाल से शिवसेना सांसद हैं. ED ने ये छापेमारी 72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले पर की है.
मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल- वाशिम से शिवसेना की सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali) के 7 ठिकानों पर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate-ED) ने छापेमारी की है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि यवतमाल- वाशिम से लोकसभा की सदस्य से जुड़े कम से कम सात ठिकानों पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई. अधिकारियों ने कहा कि वाशिम, मुंबई और कुछ दूसरे मकामों पर छापेमारी की जा रही है.More Related News