
शिवसेना का ओवैसी पर हमला- कहा वे जिन्ना की तरह उच्च शिक्षित हैं लेकिन....
Zee News
शिवसेना ने आगे लिखा कि इसलिए मुसलमानों के किस हक़ और इंसाफ की बात ओवैसी कर रहे हैं? मुसलमानों की सियासत यह कोई राष्ट्रवाद हो ही नहीं सकती.
नई दिल्ली: शिवसेना (Shiv Sena) के मुखपत्र सामना में एमआईएम (AIMIM) चीफ असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधा है. सामना में लिखा है तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर इंसानियत विरोधी किरदार कैसे अपनाया जा सकता है? तीन तलाक़ पर क़ानूनी बंदी लगाकर सरकार ने अच्छा काम किया और लाखों मुसलमान महिलाओं को ग़ुलामी के बोझ से आज़ाद कराया. परंतु जिन धर्मांध नेताओं, मुल्ला-मौलवियों ने इस कानून का विरोध किया, उनके पीछे मियां ओवैसी खड़े रहे.
शिवसेना ने आगे लिखा कि इसलिए मुसलमानों के किस हक़ और इंसाफ की बात ओवैसी कर रहे हैं? मुसलमानों की सियासत यह कोई राष्ट्रवाद हो ही नहीं सकती. राम मंदिर से वंदे मातरम् तक सिर्फ़ विरोध की ही फुत्कार ये कोई मुस्लिम समाज को दिशा देने की नीति नहीं हो सकती. मुसलमान इस देश के नागरिक हैं और उन्हें देश के संविधान का पालन करते हुए ही अपना रास्ता बनाना चाहिए. ऐसा कहने की हिम्मत जिस दिन ओवैसी में आएगी, उस दिन ओवैसी को राष्ट्र नेता के तौर पर वक़ार (प्रतिष्ठा) मिलेगी. अन्यथा भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी के अंतरवस्त्र के रूप में ही उनकी ओर देखा जाएगा.