
शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा- कमलनाथ का तंज; VD शर्मा बोले- मछली की तरह तड़प रहे पूर्व CM
Zee News
दिल्ली में केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार झूठी साबित हुई, MP में कई मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं, लेकिन सरकारी आंकड़ों में ऑक्सीजन की कमी से मौतों के आंकड़ों को छिपाया गया.
प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व CM कमलनाथ (Kamalnath) ने देश में बढ़ती महंगाई, जासूसी और ऑक्सीजन की कमी से मौत के आंकड़े छिपाने पर केंद्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि PM मोदी (PM Narendra Modi) के पहली बार सत्ता में आने के समय पेट्रोल 50-60 रुपए लीटर बिकता था, तब बीजेपी क्रूड ऑयल के भाव बढ़ने का विरोध करती थी. वहीं अब पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार कर चुके हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ वीडी शर्मा (VD Sharma) ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ सत्ता जाने के बाद से ही छटपटा रहे हैं. 'शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा' कमलनाथ ने कहा कि शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा, तेल, दाल, घी से लेकर दूध तक के दाम आसमान छू रहे हैं. मध्यम वर्ग गरीब बन गया, गरीब के सामने तो रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. इकोनॉमिक एक्टिविटी घटने से लोगों को नुकसान हो रहा, महंगाई बढ़ने से किसे लाभ हो रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं. बीज और खाद मुश्किल से मिल रहा, कृषि क्षेत्र पीड़ित है, युवा रोजगार न मिलने से परेशान हो रहे हैं.More Related News