
शिवराज के मंत्री की गाड़ी पर बैठा बंदर, विधायक की शेयर की फोटो हो रही वायरल
Zee News
मध्यप्रदेश के मंदसौर के सुवासरा से बीजेपी विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग बड़े हनुमान भक्त हैं. वे किसी भी खास मौके से पहले भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करते हुए दिखाई देते हैं.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर के सुवासरा से बीजेपी विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग बड़े हनुमान भक्त हैं. वे किसी भी खास मौके से पहले भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करते हुए दिखाई देते हैं. उनके साथ की वाहन पर बंदर की सवारी का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मंदसौर के सर्किट हाउस पर रविवार को पहुंचे हरदीप सिंह के शासकीय वाहन पर वानर राज की सवारी का फोटो मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसे लोग जमकर शेयर और लाइक कर रहे हैं. खुद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भी हनुमान अष्टक की पंक्तियों के साथ इस फोटो को रिट्वीट किया है और फोटो के लिए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का आभार जताया.More Related News