
शिवपाल यादव से मिले ओवैसी, राजभर और चंद्रशेखर, अलग मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने की कवायद तेज
Zee News
शिवपाल सिंह यादव सपा के साथ गठबंधन का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने से अब वह अपनी राहें जुदा करने को मजबूर हैं.
लखनऊ: इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छोटे दलों का 'महा गठबंधन' देखने को मिल सकता है. बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवास पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पहुंचे. इन सभी नेताओं की करीब 1 घंटे तक बैठक चली.
इस बैठक में 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ एक अलग मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. हालांकि इस मुलाकात को लेकर शिवपाल, ओवैसी, राजभर और चंद्रशेखर रावण की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर पहले ही जन भागीदारी संकल्प मोर्चा बना चुके हैं और ओवैसी की पार्टी भी इसका हिस्सा है.