
शिरडी में 7 अक्टूबर से कीजिए साईं बाबा के साक्षात दर्शन, करना होगा इन नियमों का पालन
Zee News
Shirdi Sai Temple Opening: साई भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. श्रद्धालु 7 अक्टूबर से साईं मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. 17 मार्च 2020 को बंद हुआ मंदिर करीब 9 महीने बाद 16 नवंबर 2020 को खुला था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में उसे फिर बंद करना पड़ा था.
शिर्डी: देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में होने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के बीच धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य हो रहा है. ऐसे में अब साई भक्तों का इंतजार भी पूरा होने जा रहा है. दरअसल साई बाबा के भक्त सात अक्टूबर से महाराष्ट्र (Maharashtra) के विश्व प्रसिद्ध शिर्डी साई मंदिर (Shirdi Sai Temple) में अपने आराध्य का दर्शन कर सकेंगे.
जाहिर है कि ये फैसला शिर्डी साई मंदिर जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. नवरात्रि के पहले दिन ही लोग साईं बाबा के दर्शन भी कर सकेंगे. साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर से साईं मंदिर में भक्तों को कुछ नियम कायदों के साथ सीधी एंट्री मिलेगी.