
शिया-सुन्नी चांद कमेटियों का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा मोहर्रम
Zee News
चांद कमेटियों के मुताबिक 11 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारीख होगी और 20 अगस्त को यौमे आशूर का मनाया जाएगा.
लखनऊ: शिया सुन्नी चांद कमेटियों ने मोहर्रम के चांद का ऐलान कर दिया है. चांद कमेटियों के मुताबिक 11 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारीख होगी और 20 अगस्त को यौमे आशूर का मनाया जाएगा. ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास और मरकजी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मोहर्रम के चांद का ऐलान करते हुए कहा कि आज आसमान में चांद नजर नहीं आया है, लिहाजा 11 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारीख मानी जाएगी और 20 अगस्त को यौमे आशूरा मनाया जाएगा. इसके अलावा इदारा-ए-शरइया फिरंगी महल से मरकजी रूइयत-ए-हिलाल कमेटी फिरंगी महल के सदर काजी-ए-शहर लखनऊ मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने भी ऐलान किया है के 29 जिलहीज को मुहर्रम उल हराम के चांद की तस्दीक नहीं हुई है. लिहाजा 11 अगस्त 2021 दिन बुध को मुहर्रम उल हराम 1443 हिजरी की पहली तारीख होगी और 20 अगस्त 2021 को यौम ए आशूरा होगा. मुहर्रम से शुरू होता है इस्लामी कैलेंडर का नया साल मुहर्रम इस्लामिक वर्ष का पहला महीना होता है. इस्लामी कैलेंडर में रमजान के बाद यह दूसरा सबसे पवित्र और इस्लामी इतिहास के लिहाज से एक अहम महीना माना जाता है. इस साल, इस्लामी नया साल, जिसे हिजरी नया साल भी कहा जाता है. मुहर्रम के 10वें दिन इमाम हुसैन शहीद हुए थे. इस दिन को अशूरा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शिया मुसलमान इमाम हुसैन की याद में मातम मनाते हैं. लोग मुहर्रम के 10वीं तारीख को रोजे का भी एहतमाम करते हैं.More Related News