
शिमला में कैसा रहेगा विपक्षी बैठक का माहौल? AAP-TMC बढ़ाना चाहते हैं जनाधार, कांग्रेस के सामने चुनौती
Zee News
देखना होगा कि शिमला बैठक के दौरान कांग्रेस कैसे इन दोनों पार्टियों के साथ सामंजस्य बिठाती है. तात्कालिक कारण दो हैं. पहला दिल्ली में केंद्र द्वारा लाए गए ऑर्डिनेंस का और दूसरा पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का. दरअसल पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा को लेकर कांग्रेस भी राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल की सरकार को घेरती रही है.
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई विपक्षी बैठक में किसी खास मुद्दे पर राय नहीं बन सकी है. इस विपक्षी बैठक का अगला पड़ाव शिमला है और आगामी दस जुलाई को सभी दल एक बार फिर मिलेंगे. हालांकि बैठक से पहले दिल्ली में ऑर्डिनेंस के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी देखी गई है. दूसरी तरफ पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस आरोप लग रही है कि बीजेपी-कांग्रेस के भी गुप्त 'गठजोड़' है. ऐसे आरोप तृणमूल ने उस पोस्टर के दिखने के बाद लगाए हैं जिनमें कांग्रेस और बीजेपी के चुनाव चिन्ह एक साथ दिख रहे हैं.