
शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल हर क्षेत्र में अव्वल है किशनगढ़, आदर्श गांव के रूप में दी जाती है मिसाल
Zee News
राज्य सभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने 'सबका' (SABKA) नाम के पांच गांवों का एक समूह बनाया है. इस ग्रुप में शामिल पांचों गांवों को उन्होंने गोद लिया है.
नई दिल्लीः गांव खुशहाल होंगे तो देश खुशहाल होगा. कुछ इसी सोच के साथ राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने हरियाणा के हिसार जिले के किशनगढ़ गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया है. डॉ. चंद्रा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लिया है और केंद्र सरकार ने इसकी सफलता की कहानी को एक उदाहरण के तौर पर लिया है.
सबका साथ 'सबका' विकास दरअसल, राज्य सभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने 'सबका' (SABKA) नाम के पांच गांवों का एक समूह बनाया है. इस ग्रुप में शामिल पांचों गांवों को उन्होंने गोद लिया है. SABKA का मतलब है- सदलपुर, आदमपुर, बरारवाला खरा, किशनगढ़ और आदमपुर मंडी. 'सबका' के तहत किए जा रहे प्रयास हर वर्ग के लिए हैं. राज्य सभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने इन गांवों के विकास के लिए योजना बनाई और फिर समस्या और आवश्यकता की पहचान की. इसके बाद समस्याओं के समाधान पर काम शुरू किया. उन्होंने इन गांवों की तरक्की की खुद जिम्मेदारी ली. समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गईं, जिसका नतीजा है आज किशनगढ़ में 'ग्राम स्वराज' का सपना पूरा हो रहा है.