
शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल गए थे हरियाणा के ये पूर्व CM, सजा के दौरान हासिल कर ली 12वीं की डिग्री
Zee News
हरियाणा के 86 वर्षीय साबिक मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चैटाला ने जेल में वक्त का बेहतर इस्तेमाल करते हुए 12वीं क्लास की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर ली. उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 2013 में जेल की सजा हुई थी.
नई दिल्लीः हरियाणा में बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस साल की कैद की सजा काट रहे रियासत के साबिक वजीर-ए-आला ओम प्रकाश चैटाला को जुमे को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल के अफसरान ने बताया कि चैटाला (86) पैरोल पर चल रहे थे. जुमे को जरूरी कागजी कार्रवाई मुकम्मल करने के लिए वह तिहाड़ जेल पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. एक खास बात यह है कि जेल में 9 साल से सजा काट रहे चैटाला ने 12वीं का इम्तहान भी पास कर लिया है. कोविड गाइडलाइन की वहज से रिहा किया गया महानिदेशक (दिल्ली कारागार) संदीप गोयल ने बताया कि गुजिश्ता माह दिल्ली सरकार ने एक हुक्म जारी किया था, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जेलों में भीड़-भाड़ कम करने के लिए ऐसे कैदियों को छह माह की विशेष छूट दी थी, जिन्होंने दस वर्ष की अपनी सजा के साढ़े नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं.अधिकारियों ने बताया कि चूंकि चैटाला ने अपनी सजा के नौ वर्ष नौ माह पूरे कर लिए हैं, तो वह रिहा होने के हकदार थे. इसलिए उन्हें रिहा कर दिया गया. वह 26 मार्च 2020 से इमरजेंसी पैरोल पर थे और उन्हें 21 फरवरी 2021 को सरेंडर करना था. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने पहले बताया था कि उच्च न्यायालय ने उनकी पैरोल बढ़ा दी है.More Related News