
शादी के लिए थाने गया था 3 फीट का अजीम, अब सलमान खान ने बुलाया मुंबई
Zee News
कद छोटा होने की वजह से शादी के लिए रिश्ते ना आने परेशान एक 3 फीट का शख्स पिछले दिनों थाना पहुंचा. जहां उसने अपनी शादी कराने की गुहार लगाई. तीन फीट का शख्स उत्तर प्रदेश के शामली जिले के सदर कोतवाली पहुंचा था.
नई दिल्ली: कद छोटा होने की वजह से शादी के लिए रिश्ते ना आने परेशान एक 3 फीट का शख्स पिछले दिनों थाना पहुंचा. जहां उसने अपनी शादी कराने की गुहार लगाई. तीन फीट का शख्स उत्तर प्रदेश के शामली जिले के सदर कोतवाली पहुंचा था. जिसका नाम अजीम मंसूरी (Azeem Mansoori) बताया जा रहा है.More Related News