
शादी के बाद 'राजा बाबू' ने बदला रंग, सोशल मीडिया से शुरू हुआ था प्यार
Zee News
Ranchi Crime News: कुछ महीने बाद राजा बाबू रश्मि को लेकर रांची चला आया. यहां उसने रश्मि को ससुराल लेकर जाने की बजाए एक अलग मकान में रखा. धीरे-धीरे राजा बाबू का व्यवहार बदलने लगा.
Ranchi: रांची के खेल गांव थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. यहां रहने वाले राजा बाबू पर उसकी पत्नी रश्मि ने प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. रश्मि ने मामले को लेकर रांची थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पति के साथ रहने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, रश्मि प्रयागराज की रहने वाली है. रांची के राजा बाबू से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई. उन दिनों राजा बाबू भी प्रयागराज में काम करता था. दोनों के बीच प्यार हुआ, फिर परिवार की रजामंदी के बाद शादी भी हो गई.More Related News