
शातिर चोर सिर्फ शौचालयों पर बोलता है धावा, चुराता है एक खास चीज
Zee News
न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया था लेकिन जेल से बाहर आते ही जगदीश खटीक ने फिर से चोरी कर डाली.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) जिले के कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय से टोंटी चुराने के मामले में पुलिस ने आदतन चोर जगदीश खटीक को गिरफ्तार किया है. वहीं, जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल होशियारसिंह ने बताया कि शौचालय की सार संभाल करने वाले ठेकेदार ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद जांच के दरमियान जानकारी मिली कि शहर के खटीकान मोहल्ला निवासी आदतन चोर जगदीश खटीक शौचालय के बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया था. इस पर पुलिस ने जगदीश खटीक से पूछताछ की तो उसने टोंटी चुराना कबूल किया.More Related News