
शहीद पुलिसकर्मी के गम में मां ने तोड़ा दम, दोनों का साथ हुआ दाह संस्कार
Zee News
Purnia Samachar: इस मामले में पूर्णिया के आईजी सुरेश चौधरी ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
Purnia: यह घटना पूर्णिया के जानकी नगर थाना के अभय रामपुर चकला पांचू मंडल टोला की है. दरअसल, किशनगंज टाउन ताना प्रभारी अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) जब बाइक चोरी की एक वारदात का खुलासा करने पश्चिम बंगाल के गोवलपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में पहुंचे थे. वहां कुछ लोगों ने थाना प्रभारी अश्विनी कुमार पर हमला कर दिया और इस दौरान हमलावरों ने अश्विनी कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, यह खबर जब उनकी मां को मिली तो उनकी सांसें जैसे उसी वक्त थम गयी और बस कहने को सांसे चल रही थी. ये भी पढ़ेंःMore Related News