)
शहीद अंशुमान सिंह के पिता ने बताया, मुआवजे और पेंशन में से उनको और स्मृति को क्या-क्या मिला?
Zee News
Anshuman Singh Wife: हाल ही में कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. इस दौरान उनकी और उनकी पत्नी स्मृति की लव स्टोरी सामने आई थी लेकिन अब शहीद के पिता ने दावा किया है कि स्मृति उनका परिवार छोड़कर जा चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास न बेटा बचा, न बहू बची और न इज्जत बची.'
नई दिल्लीः Anshuman Singh Wife: पिछले दिनों शहीद अंशुमान सिंह फिर से सुर्खियों में आए, जब उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. शांतिकाल के दूसरे सबसे बड़ पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए उनकी पत्नी स्मृति और मां मंजू सिंह पहुंची थीं. सियाचिन में अपने साथियों की जान बचाने के प्रयास में वीरगति को प्राप्त हुए अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सम्मान लेते हुए काफी भावुक नजर आई थीं.
More Related News