
शर्मनाक! Begusarai में 2 शिक्षकों की हैवानियत, सजा में 12 साल के मासूम को आयरन से दागा
Zee News
Teacher puts hot iron on student in Begusarai: मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित पीसी हाई स्कूल के हॉस्टल में रहता था. परिजनों का कहना है कि बच्चा लॉकडाउन के दौरान टीचर राहुल कुमार एवं चंदन कुमार की निगरानी में था.
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में गुरु-शिष्य के बीच के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के कुछ शिक्षकों पर अपने छात्र के साथ दरिंदगी करने का आरोप लगा है. मामला प्राइवेट स्कूल का है. जहां 12 वर्षीय पीड़ित छात्र और उसके परिजनों का कहना है कि मामूली बात को लेकर स्कूल के टीचर राहुल और चंदन ने उनके बेटे के शरीर के पीछे के हिस्से को कपड़े प्रेस करने वाले आयरन से दाग दिया. कोरोना काल में घटी इस घटना पर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. हिंदुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार की है. सोमवार को बच्चा जब अपने घर आया तो परिजनों को इसकी जानकारी पता चली. उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस को खबर दी. पुलिस ने भी फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है.More Related News