
शर्मनाक सियासत से सिसकता लोकतंत्र: जब राज्यसभा में रो पड़े उपराष्ट्रपति
Zee News
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने जिस कदर हंगामा किया, उसक चलते तय समय दो दिन पहले ही सदन अनिश्चिताल के लिए स्थगित कर दिया गया. करतूतों के चलते सभापति वेंकैया नायडू भावुक हो गए. निश्चित तौर पर शर्मनाक सियासत से भारत का लोकतंत्र सिसकियां भर रहा होगा.
नई दिल्ली: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. ओबीसी बिल पास होने के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा होने लगा था, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है. तय समय से दो दिन पहले संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है. घटनाक्रम कुछ ऐसा है कि OBC बिल पास होने के बाद राज्यसभा में INSURANCE BILL पर चर्चा शुरू हो गई. जिसके बाद विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष का कहना था कि उनसे सिर्फ OBC बिल पास कराने की बात हुई थी. इसके बाद विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया और चेयर की तरफ कागज फेंके गए, हंगामा बढ़ गया तो मार्शल को बुलाया गया.More Related News