
शर्मनाक: श्मशान से कफन चुराकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई
Zee News
यह गिरोह मानवता को शर्मसार करने के साथ ही Covid-19 संक्रमण को भी दावत दे रहा था. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
बागपत: देश महामारी के संकट से गुजर रहा है. हर रोज हजारों लोग अपनों को खो रहे हैं. ऐसे कठिन समय को भी कुछ लोग लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने कब्रिस्तान और श्मशान घाट से कफन और शवों के कपड़े चोरी कर उन्हें बाजार में बेचने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मामला बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके का है जहां यह गिरोह मानवता को शर्मसार करने के साथ ही Covid-19 संक्रमण को भी दावत दे रहा था. बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) आलोक सिंह ने रविवार को बताया कि एक कपड़ा व्यापारी समेत उसके अन्य साथी मिलकर श्मशान घाट, कब्रिस्तान से कफन और शव पर डाला गया चादर आदि चुरा लेते थे और उन कपड़ों को प्रेस करके ग्वालियर कम्पनी का मार्का लगाकर बाजार में बेचते थे.More Related News