
शर्मनाक! इंसानों के साथ-साथ भगवान को भी बेच खा रहे लोभी, राधा-कृष्ण और रुक्मिणी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
Zee News
Katihar Crime News: सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर एक झोले में मूर्तियों को छुपा कर घटना स्थल से फरार हो गए.
Katihar: बिहार के कटिहार में ठाकुरबाड़ी मंदिर से राधा-कृष्ण और रुक्मिणी की अष्टधातु की मूर्ति के चोरी होने का मामला सामने आया है. चोर अष्टधातु मूर्ति के साथ पांच श्वेत शालिग्राम की मूर्ति को भी चुरा कर ले गए हैं. घटना कुर्सेला थानाक्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार में ठाकुरबाड़ी की है. वहीं, इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर एक झोले में मूर्तियों को छुपा कर घटना स्थल से फरार हो गए. चोरों ने देर रात ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है.More Related News