
शरद पवार ने की लखीमपुर हिंसा की तुलना 'जलियावाला बाग कांड' से, कहा- चुकानी होगी इसकी कीमत
Zee News
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में रविवार को आठ लोग मारे गये, इस मामले पर राजनीति तेज होती जा रही है. विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहा है.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी घटना की जालियावाला कांड से तुलना करते हुए कहा कि लोग भाजपा को उसकी सही जगह दिखा देंगे और पार्टी को लखीमपुर घटना की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हिंसा को ‘किसानों पर हमला’ करार देते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर इसकी जिम्मेदारी बनती है और ‘लोग उसे (भाजपा को) उसकी (सही) जगह दिखा देंगे.’
रविवार को हुई घटना पर उन्होंने कहा, ‘चाहे, यह केंद्र की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार, वह जरा भी संवेदनशील नहीं है. जिस प्रकार की स्थिति जालियावाला बाग में पैदा की गई थी, उसी प्रकार की स्थिति हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं. आज नहीं तो कल उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी ही पड़ेगी.’ घटना में हुई मौतों पर दुख प्रकट करते हुए पवार ने किसानों को आश्वासन दिया कि विपक्ष उनके साथ खड़ा है और वह शीघ्र ही भावी कदम पर निर्णय लेगा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच की भी मांग की.