
शरद पवार का BJP पर हमला, कहा- बहुमत के लिए क्षेत्रीय दलों को तोड़ रही भाजपा
Zee News
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पड़ी फूट के बाद पार्टी प्रमुख शरद पवार इन दिनों महाराष्ट्र में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के मिशन पर लगे हुए हैं. इसी फेहरिस्त में शरद पवार ने नासिक की अपनी रैली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला किया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी राज्य स्तरीय पार्टी को नष्ट करने और विपक्षी दलों को कमजोर करने की योजना बनाई हुई है.
नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पड़ी फूट के बाद पार्टी प्रमुख शरद पवार इन दिनों महाराष्ट्र में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के मिशन पर लगे हुए हैं. इसी फेहरिस्त में शरद पवार ने नासिक की अपनी रैली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला किया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी राज्य स्तरीय पार्टी को नष्ट करने और विपक्षी दलों को कमजोर करने की योजना बनाई हुई है.