
शरण देने वाले देशों में इस्लामिक कट्टरपंथ बड़ी चुनौती, जानिए कैसे खतरा बने शरणार्थी
Zee News
New Zealand ISIS Knife Attack: कई देशों ने अफगान शरणार्थियों को शरण देने से मना कर दिया. टर्की तो शरणार्थियों को रोकने के लिए 295 किलोमीटर लंबी दीवार भी बना रहा है.
वेलिंग्टन: अफगानिस्तान में तालिबान की जीत को दुनियाभर की कट्टरवादी इस्लामिक ताकतें अपनी जीत मान रही हैं. अल कायदा और ISIS जैसे आतंकवादी संगठन जश्न मना रहे हैं और कह रहे हैं कि ये तो बस एक शुरुआत है. वो उन सब देशों में जहां-जहां मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं इसी तरह का जेहाद शुरू करेंगे. दुनिया के बड़े-बड़े देश खासतौर पर पश्चिमी देश चुपचाप ये सबकुछ होते हुए देख रहे हैं और वो शायद इस गलतफहमी में हैं कि इस आग की लपटें वहां तक नहीं पहुंचेंगी. लेकिन आतंकवाद की ये आग दुनिया में कहीं भी किसी भी कोने में पहुंच सकती है. शुक्रवार को New Zealand के Auckland शहर के एक Supermarket में ISIS के एक आंतकवादी ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत अब भी काफी गंभीर है. आप इस हमले का 20 सेकंड का ये वीडियो देखिए, जो आपको ये बताएगा कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है. ये पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है.More Related News