
शबे बरात के मौके पर मस्जिद में इबादत के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत
Zee News
हादसे में एक बच्चा शदीद तौर पर जख्मी भी हुआ. जिसे फौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया.
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में दो मासूमों की उस वक्त जान चली गई जब वे शबे बरात की रात अपने रब से गुनाहों की माफी के लिए इबादत कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जिस समय ये दोनों मासूम इबादत कर रहे थे उसी समय मस्जिद का पिलर गिर गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक बच्चा शदीद तौर पर जख्मी भी हुआ. जिसे फौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया. जानकारी के मुताबिक इतवार की रात इशा की नमाज के बाद मोहल्ला मोमिन नगर में मौजूद मदीना मस्जिद में लोग इबादत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मस्जिद का पिलर गिर गया. जिसके नीचे तीन बच्चे दब गए.More Related News