
वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम पर महिलाओं ने बोला हमला, कहा- नहीं लगवाएंगे इंजेक्शन, देखिए VIDEO
Zee News
बता दें कि जिला पंचायात सीईओ ने छपारा जनपद के सचिवों को नोटिस जारी कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की हिदायत दी थी.
नई दिल्ली: देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच सरकार लोगों की जिंदगी को महूफज बनाने के लिए वैक्सीन लगाने का काम कर रही है. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में हो रहा है लेकिन यहां वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची टीम को एक अजीब हालत का सामना करना पड़ गया. दरअसल वैक्सीन लगाने के पहुंची टीम पर गांव की महिलाओं ने हमला बोल दिया. बुंदेलखंड में गाँव की महिलाओं को टीकाकरण के लिए राज़ी करना कितना कठिन कम होता है यदि आप थोड़ा भी बुंदेलखंडी समझते है तो लोट पोट जो जाएँगे इस चकल्लस को सुनकर — Brajesh Rajput (@brajeshabpnews)More Related News