
वैक्सीन लगाने के बाद भी दो बार कोरोना संक्रमित हुई महिला, सामने आए ये अलग-अलग वेरिएंट
Zee News
Coronavirus Reinfection Case: कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान पिछले वर्ष 10 अप्रैल को डॉ. वीणा को यह संक्रमण हुआ था. इसके बाद इस साल वो 2 बार संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण एक बार हो जाए तो आमतौर पर हमें लगता है कि अब हमारे पास एंटीबॉडी है हमें दोबारा संक्रमण नहीं होगा. वहीं अगर वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लग जाएं, तब तो हम और ज्यादा बेफिक्र हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे केस के बारे में बताएंगे, जहां वैक्सीन लगने के बाद भी एक महिला को दो बार कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया. वैक्सीन लगने से पहले भी इन्हें एक बार कोरोना संक्रमण हो चुका था. डॉ. वीणा अग्रवाल डॉक्टर केके अग्रवाल की पत्नी है. डॉ. केके अग्रवाल का हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. उन्हें भी वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी थी. डॉ.वीणा अग्रवाल देश का ऐसा पहला केस हैं, जो वैक्सीन लगने के बाद दो बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुई हैं.More Related News